You are currently viewing अमृतसर धमाका केस में पकड़े गए आरोपियों से हुई पूछताछ, DGP गौरव यादव ने किए बड़े खुलासे- देखें VIDEO

अमृतसर धमाका केस में पकड़े गए आरोपियों से हुई पूछताछ, DGP गौरव यादव ने किए बड़े खुलासे- देखें VIDEO

अमृतसर: अमृतसर धमाका केस में डीजीपी गौरव यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी पंजाब के ही रहने वाले हैं। इनकी पहचान आजादवीर सिंह, अमरीक सिंह, साहिब सिंह, हरजीत सिंह और धर्मेंद्र सिंह के रूप में हुई है। डीजीपी ने बताया कि आजादवीर सिंह और अमरीक सिंह ने IED असेंबल की थी। आजादवीर के पास से हमें 1।1 किलो विस्फोटक बरामद हुआ है। जबकि अमरीक सिंह की पत्नी से पूछताछ की जा रही है।

डीजीपी ने फॉरेंसिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए आगे बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने क्लोराइड, ब्रोमाइड, सल्फर और पोटाश को मिलाकर विस्फोटक तैयार किया था। आजादवीर ने बम बनाने के बाद धर्मेंद्र सिंह को दिया। धर्मेंद्र ने आगे उसे हरजीत सिंह को दे दिया। फिर हरजीत सिंह ने उसे साहिब सिंह (सप्लायर) को दिया। बम बनाने की पूरी प्लानिंग अमरीक और आजादवीर की थी। इनके साथ एक महिला भी थी, जो अमरीक सिंह की पत्नी भी है, उससे भी पूछताछ की जा रही है।