जालंधर (अमन बग्गा): स्वामी मोहन दास मॉडल स्कूल के छात्रों ने विभिन्न योग गतिविधियाँ करके अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में सक्रिय रूप से भाग लिया। तंदुरुस्ती की भावना को अपनाते हुए, छात्र स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए, योग मुद्राओं और श्वास अभ्यासों में लगे रहे। इस उत्सव का उद्देश्य शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में योग के महत्व को बढ़ावा देना है। यह सफलतापूर्वक आयोजन छात्रों के उत्साह और वैश्विक स्वास्थ्य की पहल के लिए स्कूल के अटूट समर्थन को उजागर करता है।
International Yoga Day was celebrated with great enthusiasm in Swami Mohan Dass Model School