You are currently viewing DIPS में स्टोरी टेलिंग गतिविधि में बच्चों ने सुनाई रोचक कहानियां

DIPS में स्टोरी टेलिंग गतिविधि में बच्चों ने सुनाई रोचक कहानियां

जालंधर (अमन बग्गा): बच्चों में पब्लिक स्पीकिंग के हुनर को निखारने के लिए डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट के प्री प्राइमरी विंग में स्टोरी टेलिंग गतिविधि का आयोजन किया।

इस एक्टिविटी के लिए बच्चों की तैयारी उनके अभिभावकों ने करवाई। बच्चों ने विभिन्न रंगमंच की सामग्री, खिलौने का इस्तेमाल करते हुए फॉक्स एंड ग्रेप्स, थर्स्टी क्रो, टू फ्रॉग आदि कहानियों का उच्चारण किया। गतिविधि के दौरान टीचर्स द्वारा बच्चों के अभिनय, उच्चारण, आत्मविश्वास, साहस का परीक्षण किया और उन्हें ओर बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।

प्रिंसिपल मीनाक्षी ने स्टोरी टेलिंग गतिविधि में भाग लेने वाले बच्चों के उच्चारण और आत्मविश्वास की प्रशंसा की और सभी अभिभावकों का धन्यावाद किया। एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि इस गतिविधि के माध्यम से बच्चों में पब्लिक में बोलने का हुनर और आत्मविश्वास आता है। वह बड़ी आसानी से बड़ी से बड़ी लोगों की भीड़ को संबोधित कर सकते हैं और अपनी बात उनके सामने रख सकते हैं।

Interesting stories told by children in story telling activity at DIPS