You are currently viewing Innocent Hearts में ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम

Innocent Hearts में ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम

जालंधर (अमन बग्गा): इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन एवं लोहारा ब्रांच में 2022-23 के सत्र में ग्यारहवीं कक्षा में पहुँचे विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों हेतु इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को रोल नंबर और टाइम टेबल भी दिए गए। इंडक्शन कार्यक्रम में पहुँचे सभी अभिभावकों का स्वागत श्रीमती अंबिका पसरीजा (ग्रीन मॉडल टाऊन) व श्रीमती परमिंदर कौर (लोहारां) ने किया। दिशा काउंसलिंग सत्र के तहत प्रोफ़ेसर राहुल ने अभिभावकों को मेडिकल, नॉन-मेडिकल, कॉमर्स व ह्यूमैनिटीज के बाद चुने जाने वाले को र्सेज एवं कॉलेजों के बारे में बताया।

श्री राजीव पालीवाल(प्रिंसिपल, ग्रीन मॉडल टाऊन) व कुमारी शालू सहगल (प्रिंसिपल, लोहारां) ने अकादमिक सत्र के टाइम-टेबल के बारे में जानकारी दी।उन्होंने अभिभावकों और विद्यार्थियों को पावर पॉइंट के माध्यम से सीबीएसई के दिशा-निर्देशों से अवगत करवाया, समय-समय पर बोर्ड में आने वाले बदलावों की जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को उनको पढ़ाने वाले स्टाफ से मिलवाया गया।समूह स्टाफ ने विद्यार्थियों का स्वागत किया तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।

Induction Program for Class XI students at Innocent Hearts