You are currently viewing जालंधर में लुटेरों का बढ़ता आतंक, सुबह-सुबह सब्जी विक्रेता से मोबाइल और पैसे छीनकर लुटेरे फरार; CCTV में वारदात कैद

जालंधर में लुटेरों का बढ़ता आतंक, सुबह-सुबह सब्जी विक्रेता से मोबाइल और पैसे छीनकर लुटेरे फरार; CCTV में वारदात कैद

जालंधर: जालंधर में लूट की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला डीऐवी कॉलेज के नजदीक शीतल नगर से सामने आया है। यहां सब्जी विक्रेता अपने घर से सब्जी मंडी में सब्जी लेने के लिए निकाला, तो घर से कुछ ही दूरी पर गली में दो युवकों ने उसे रोक कर जेब से नगदी और मोबाइल छीन लिया। आरोपी युवक मौके से फरार हो गए।

घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके में साफ दिखाई दे रहा है आरोपी एक गरीब की मेहनत को चंद मिनटों में लूटकर भोग जाते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित के पास से दो सौ रूपए और मोबाइल लूट लिया।

कुछ दिन पहले सोडल एसबीआई बैंक के सामने भी घूम रेह व्यक्ति के साथ दो बाइक सवार 6 युवकों ने हथियार दिखाकर मोबाइल की लूट की इस वारदात को अंजाम दिया था। जिसकी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Increasing terror of robbers in Jalandhar