You are currently viewing गुलाब देवी अस्पताल में जालंधर के सबसे बड़े अल्ट्रा मॉडर्न ICU का उद्‌घाटन, 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे Intensivist डॉक्टर

गुलाब देवी अस्पताल में जालंधर के सबसे बड़े अल्ट्रा मॉडर्न ICU का उद्‌घाटन, 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे Intensivist डॉक्टर

जालंधर: गुलाब देवी अस्पताल में आज अल्ट्रा मॉडर्न ICU का उद्‌घाटन किया गया। इस मौके पर चीफ गेस्ट चंदन ग्रेवाल जी (हल्का इंचार्ज जालंधर सेंट्रल) तथा विशेष अतिथि के रूप में राजिंदर शर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर गुलाब देवी के सचिव डा. राजेश पसरीचा ने बताया की इस ICU मे लगभग 16 वेंटिलेटर है तथा इसमें 24 घंटे Intensivist डाक्टर उपलब्ध रहेंगे।

डॉ. दीपक मोदी जी ने बताया की इस ICU में बहुत कम रेटी पर इलाज किया जाएगा। इसमें वेंटिलेटर तथा नॉन वेंटिलेटर वाले हर तरह के मरिजों का इलाज किया जाएगा तथा रेट मार्किट से बहुत कम होंगे। इस अवसर पर दीपक चुघ (कार्यकारी सदस्य) ने बताया की यह शहर का सबसे बड़ा ICU है जिसमें इतने ज्यादा वेंटिलेटर हैं। इस अवसर पर डॉ. उरवशि अरोड़ा (CAO) तथा डॉ. पूजा शर्मा भी उपस्थित थी।

मुख्य ICU स्पेशलिस्ट डॉ. अभीलक्ष्य ने बताया कि यहां पर गंभीर बीमारियां जैसे कि छाती की बिमारियां, दिल की बीमारी, स्नेक बाइट, एक्सीडेंट, दिमाग की बीमारियां, बेहोशी के मरीजों और किडनी के मरिजों का खासकर इलाज किया जायेगा।

Inauguration of Jalandhar’s largest Ultra Modern ICU at Gulab Devi Hospital Intensivist doctors will be available 24 hours