पंजाब में 6 दिनों में कोरोना के मामले 51 से बढ़कर 417 हुए, 24 घंटे में इतने लोगों की मौत; स्कूल बंद!

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। पंजाब में कोरोना के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में 417 नए मामले सामने आए हैं और 3 मौतें हुई हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना मामलों की सकारात्मक दर बढ़कर 3.01% हो गई है। बता दें, इससे पहले 28 दिसंबर को कोरोना के 51 मामले दर्ज किए गए थे। जिसके बाद पिछले 24 घंटों में आठ गुना अधिक कोरोना मामले सामने आए हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। इस बीच पठानकोट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सोमवार को कोरोना के 78 नए मामले सामने आए हैं। पठानकोट में पिछले 10 दिनों में कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है, जिसे देखते हुए चौथी कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद घोषित कर दिया गया है। इन निर्देशों को देखते हुए प्रशासन ने पठानकोट में 4 जनवरी से 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया है।

In Punjab, corona cases increased from 51 to 417 in 6 days, so many people died in 24 hours; School closed!