अमृतसर: विदेश भेजने और वहां नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 4.75 लाख रुपए ठगने के आरोप में थाना सदर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों के नाम जोन भट्टी, जैकब जोन, और रिक्की भट्टी हैं, जो गुरदासपुर के संगलपुरा रोड के निवासी हैं। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
पुलिस शिकायत के अनुसार, ज्योति मसीह निवासी तुंगबाला ने बताया कि कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात जोन भट्टी से हुई थी। जोन ने उसे बताया कि वह अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर लोगों को विदेश में सेट करवाने का काम करता है। ज्योति मसीह ने अपने बेटे को विदेश भेजने की इच्छा जताई, जिसके बाद उसने आरोपियों के साथ इस विषय पर चर्चा की।
आरोपियों ने जोनी मसीह को आर्मीनिया में नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया और इसके बदले में 4.75 लाख रुपये की मांग की। ज्योति ने किसी तरह पैसे का बंदोबस्त किया और उक्त रकम जोन भट्टी व उसके साथियों को दे दी। इसके साथ ही, आरोपियों ने वीजा के लिए जोनी का पासपोर्ट भी ले लिया।
लेकिन, काफी समय बीत जाने के बाद भी आरोपियों ने न तो जोनी को विदेश भेजा और न ही किसी अन्य कार्रवाई की। इसके बाद आरोपियों ने ज्योति मसीह को धमकियां भी देना शुरू कर दिया। एएसआई राजिंदर कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।
In Punjab, a person was duped of Rs 4.75 lakh on the pretext of sending him abroad, case registered against 3 accused