मोहाली: मोहाली जिले के शामपुर गांव में इश्क में अंधी एक मां का शर्मनाक काम सामने आया है। महिला ने अपनी ही 13 साल की मासूम बेटी प्रीत कौर को जहर देकर मार डाला। बताया जा रहा है कि महिला के जेठ के साथ अवैध संबंध थे, जिसकी जानकारी लड़की को हो गई। इसलिए महिला ने मासूम को मार डाला। इसके बाद उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी बेटी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
मामले की जानकारी पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस ने गांव पहुंचकर जांच की तो कलयुगी महिला अंग्रेज कौर और उसका जेठ फरार हो गए थे। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक अंग्रेज कौर का प्रेमी कोई और नहीं बल्कि गांव का ही उसका रिश्तेदार है जिसे लड़की ताया कहकर बुलाती थी। अंग्रेज कौर के पति सेना में हैं और उनका एक बेटा और दो बेटियां हैं। प्रीत कौर सबसे बड़ी, 13 साल की और नौवीं कक्षा की छात्रा थी।
जांच में पता चला है कि प्रीत कौर को अपनी मां के अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था, जिसके बाद अंग्रेज कौर ने योजनाबद्ध तरीके से पहले अपनी बेटी प्रीत को जहर देकर मार डाला। इसके बाद उन्होंने सुबह चुपचाप घर के बाहर ही अंतिम संस्कार कर दिया। मामले से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी तक आरोपी महिला और उसका प्रेमी फरार हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसके बाद ही पूरी कहानी सामने आएगी कि कैसे उन्होंने पूरे प्लान के तहत उसकी हत्या की।
in-punjab-a-mother-blinded-by-love-committed-a-horrifying-act