You are currently viewing लुधियाना में दों बच्चों के पिता ने संदिग्ध हालातों में की खुदकुशी, कमरे में फंदे से लटका मिला शव

लुधियाना में दों बच्चों के पिता ने संदिग्ध हालातों में की खुदकुशी, कमरे में फंदे से लटका मिला शव

लुधियाना: जिले में जमालपुर इलाके में एक शख्स ने संदिग्ध हालातों में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। परिवार को जब पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया। मृतक की पहचान विक्रम झा (28) के रुप में हुई है जो बैटरी का काम करता था।

विक्रम के परिवार में मां, पत्नी और दो बच्चे हैं। रात को विक्रम घर आया और ऊपर वाले कमरे में चला गया। जब उसकी पत्नी कमरे में जाने लगी तो दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने पड़ोसियों को बुलाकर जब रोशनदान से झांककर देखा तो वहां विक्रम का शव लटक रहा था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

In Ludhiana, father of two children committed suicide under suspicious circumstances, dead body found hanging in the room