You are currently viewing लुधियाना में पैसे निकालने ATM गए बुजुर्ग से 80 हजार की ठगी, जालसाजों ने ऐसे बनाया शिकार

लुधियाना में पैसे निकालने ATM गए बुजुर्ग से 80 हजार की ठगी, जालसाजों ने ऐसे बनाया शिकार

लुधियाना: लुधियाना में बुजुर्ग से 80 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीएनबी एटीएम में पैसे निकालने गए बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदलकर तीन लोगों ने 80 हजार रुपए निकलवा लिए। इस संबंध में बुजुर्ग ज्वाला सिंह ने बताया कि जब उसके पैसे निकलने शुरू हुए थे तो वह तुरंत बैंक के अंदर अधिकारियों के पास पहुंचे और पूरी बात बताई। लेकिन बैंक कर्मचारियों का कहना था कि जिसका खाता या एटीएम कार्ड है वह खुद कार्ड बंद करवाने आए।

ज्वाला सिंह ने कहा कि जब उसने वीडियो कॉल करके 80 हजार रुपए निकल जाने के बाद रोती हुई बड़ी बहन बैंक कर्मचारियों को दिखाई तब उन्होंने कार्ड ब्लॉक किया, लेकिन तब तक 80 हजार निकल चुके थे। ज्वाला सिंह ने बताया कि उसकी बहन के खाते में कुल 1 लाख 54 हजार रुपए थे। जिसमें से 80 हजार बदमाशों ने निकलवा लिए हैं।

उधर, पुलिस ने सीसीटीवी की जांच शुरु कर दी है। डीएसपी वरियाम सिंह ने कहा कि एटीएम से बदमाशों की तस्वीरें लेकर जल्द गिरफ्तार करने के लिए छापामारियां शुरू कर दी गई हैं।

In Ludhiana an old man who went to ATM to withdraw money was cheated of 80 thousand this is how fraudsters made him a victim