जालंधर: जालंधर के भार्गव कैंप के अंतगर्त आते इलाके में देर रात हंगामा होने का मामला सामने आया है। जहां पत्नी ने पति को किसी ओर महिला के साथ रंगे हाथों काबू करने पर शोर मचाना शुरू कर दिया। हंगामा करने वाली महिला का नाम आशा है। वहीं आशा के साथ आए युवकों ने घर में अन्य महिला की सूचना मिलने पर घर का गेट तक तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन व्यक्ति ने गेट नहीं खोला। इलाके में काफी देर तक हुए हंगामे के बाद घटना की सूचना भार्गव कैंप की पुलिस को दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही भार्गव कैंप थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई है। वहीं प्रेमी जोड़े द्वारा घर का गेट न खोले जाने पर काफी देर तक मोहल्लावासी प्रयास करते रहे, लेकिन घर का गेट न खोला गया। महिला का कहना है कि घर में एक अनमैरिड लड़की रहती है, जिसके साथ उसका पति, जोकि तीन बच्चों का पिता है, भी साथ मौजूद है।
आशा का कहना है कि इससे पहले भी उसने अपने पति को रंगे हाथ पकड़ा था और आज फिर से एक बार लड़की के साथ रंगे हाथ काबू किया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए एएसआई सतपाल का कहना है कि घर के अंदर से कोई व्यक्ति नहीं मिला। उन्होंने कहा कि महिला को गलती लगी है, जिसके चलते महिला द्वारा हंगामा किया गया। आशा ने आरोप लगाया कि मकान मालिक ने लड़की और उसके पति को छत के रास्ते से भगा दिया।
In Jalandhar, a woman caught her husband red-handed with another woman, created a ruckus; made this allegation on the landlord