You are currently viewing अहम जानकारियांं लीक होने से बचाने के लिए सरकार का अहम फैसला – व्हाट्सएप, टेलीग्राम आदि एप्स का प्रयोग करने पर लगाई रोक

अहम जानकारियांं लीक होने से बचाने के लिए सरकार का अहम फैसला – व्हाट्सएप, टेलीग्राम आदि एप्स का प्रयोग करने पर लगाई रोक

नई दिल्ली (PLN-Punjab Live News) केंद्र सरकार के निर्देशों का बड़े पैमाने पर उल्लंघन करने और कई सूचनाओं के लीक होने के बाद खुफिया एजेंसियों ने अहम फैसला लिया है। नए आदेशों के तहत सभी सरकारी अधिकारियों को गोपनीय जानकारी साझा करने के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम आदि का इस्तेमाल करने से मना किया है। नए निर्देशों में कहा गया है कि व्हाट्सएप-टेलीग्राम जैसे एप्स पर गोपनीय जानकारी शेयर करने से निजी कंपनियां डेटा को सर्वर पर स्टोर कर लेती और इस डेटा का गलत इस्तामाल भी किया जा सकता है।

खुफिया एजेंसियों ने सभी मंत्रालयों को इस निर्देश को तुरंत लागू करने के लिए कहा है। इसके साथ ही एजेंसियों ने कहा है कि मीटिंग में स्मार्ट डिवाइस जैसे- एपल सिरी, अमेजन एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट आदि का भी इस्तेमाल न किया जाए। मंत्रालयों को भेजे निर्देश में कहा है कि मीटिंग में अधिकारी अपने स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच को कमरे से बाहर रखें। इसके अलावा कार्यालयों में अमेजॉन इको, एपल होमपॉड, गूगल होम जैसे स्मार्ट डिवाइस के इस्तेमाल को लेकर भी मनाही की गई है।

 

Important decision of the government to save important information from leaking Ban on using apps like WhatsApp Telegram etc