You are currently viewing लुधियाना-जालंधर हाईवे की ओर जा रहे हैं तो बदल लें रूट, मांगे पूरी न होने तक किसानों ने किया धरने पर ही बैठे रहने का ऐलान

लुधियाना-जालंधर हाईवे की ओर जा रहे हैं तो बदल लें रूट, मांगे पूरी न होने तक किसानों ने किया धरने पर ही बैठे रहने का ऐलान

फगवाड़ा: यदि आप लुधियाना-जालंधर हाईवे की ओर जा रहे हैं तो रूट बदल लें। पंजाब के फगवाड़ा में चीनी मिल के सामने हाईवे पर किसानों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है। इससे जालंधर आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चीनी मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपये बकाया है और किसान अब भुगतान की मांग पर अड़े हैं। किसान नेताओं का कहना है कि अगर सरकार ने मांगें नहीं मानी तो हाईवे की सेकेंड लेन ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब की सड़कें जाम कर दी जाएंगी। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान चीनी मिलों द्वारा गन्ना बकाया का भुगतान नहीं करने का विरोध कर रहे हैं। किसानों की हड़ताल को देखते हुए एसएसपी कपूरथला, एसपी व फगवाड़ा प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्ट रूट प्लान जारी किया है, जिसके तहत जालंधर से दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक को मेहटन बाइपास से भुल्लरई रोड पर डायवर्ट किया जा रहा है। किसानों ने हाईवे के सिर्फ लुधियाना-जालंधर लेन को ही बंद किया गया है। अगर सरकार ने मांगें नहीं मानीं तो किसान हाईवे की सेकेंड लेन ब्लॉक करने के साथ-साथ पंजाब की सभी सड़कों और हाईवे को जाम करने को मजबूर होंगे।

If you are going towards Ludhiana-Jalandhar highway