You are currently viewing घोर लापरवाहीः अस्पताल स्टाफ ने चढ़ा दिया गलत ग्रुप का खून, 25 वर्षीय युवती ने तोड़ा दम

घोर लापरवाहीः अस्पताल स्टाफ ने चढ़ा दिया गलत ग्रुप का खून, 25 वर्षीय युवती ने तोड़ा दम

ओडिशा (PLN-Punjab Live News) कोरोना काल में एक तरफ जहां डाक्टर लोगों की जान बचाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है। वहीं, दूसरी तरफ मरीज के इलाज के दौरान अस्पताल प्रशासन की ओर से लापरवाही बरतने के मामले भी आए दिन सामने आ रहे है। इसी कड़ी में नया मामला ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले से सामने आया है, यहां अस्पताल के स्टाफ ने एक 25 वर्षीय युवती को गलत ग्रुप का खून चढ़ा दिया। इससे युवती की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार कुतरा के बूड़ाकाटा गांव की रहने वाली सरोजिनी काकू को राउरकेला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीज को सिकल सेल एनीमिया की समस्या थी और उसे खून चढ़ाया जाना था। आरोप है कि अस्पताल के स्टाफ ने महिला को गलत ब्लड ग्रुप का खून चढ़ा दिया, जिस कारण युवती की मौत हो गई। 

इस संबंध में अस्पताल ने भी जांच के लिए आयोग का गठन किया है और कहा है कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Hospital staff gave blood of wrong group 25 year old girl died