You are currently viewing जालंधर में भीषण हादसा: ट्रक ने मारी बाइक सवार को टक्कर, एम्बुलेंस पहुंचने से पहले युवक ने तोड़ा दम

जालंधर में भीषण हादसा: ट्रक ने मारी बाइक सवार को टक्कर, एम्बुलेंस पहुंचने से पहले युवक ने तोड़ा दम

जालंधर: जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हवेली के पास रात 10 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी।

जानकारी के अनुसार, मृतक युवक फगवाड़ा से जालंधर की ओर आ रहा था। हवेली के पास पुल से नीचे उतरते समय एक ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। लेकिन, जब तक एंबुलेंस मौके पर पहुंची, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि एंबुलेंस के देरी से पहुंचने के कारण युवक की जान चली गई। लोगों ने बताया कि युवक की सांसें चल रही थीं, लेकिन समय पर इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार था। ट्रक चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था, जिसके कारण वह बाइक सवार युवक को देख नहीं पाया और उसे टक्कर मार दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Horrible accident in Jalandhar: Truck hits bike rider, young man dies before ambulance arrives