जालंधर: जालंधर की सीआईए स्टाफ ने छापेमारी कर मोनिका टावर में लावा लॉन्ज नामक एक रेस्टोरेंट में सरेआम अवैध तरीके से हुक्का पिलाते और पीते हुए लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने यहां से 5 हुक्का और तंबाकू भी बरामद किया।
पुलिस ने इस दौरान मौके से रेस्टोरेंट मालिक रविंदर निवासी न्यू अवतार नगर, हनी नैयर पुत्र सुभाष चंद्र निवासी काजी मोहल्ला, मनदीप निवासी हरगोबिंदपुरी, कुनाल निवासी संतोखपुरा, साहिल, दमन दोनों निवासी पक्का बाग, अभिषेक, रोहित दोनों निवासी नवीं आबादी जल्लोवाल, जालंधर को केस में नामजद किया है।
पुलिस ने रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से हुक्का बार चलाने और युवकों को तंबाकू का सेवन करवाने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और तंबाकूनोशी अधिनियम की धारा 4ए और 21 के तहत मामला दर्ज किया है।
Hookah bar was running in Jalandhar police raided and arrested 8 including the owner of the restaurant; five hookahs seized