You are currently viewing पूर्व CM चन्नी के भांजे हनी को नहीं मिली राहत, अब इस तारीख को होगी जमानत याचिका पर सुनवाई

पूर्व CM चन्नी के भांजे हनी को नहीं मिली राहत, अब इस तारीख को होगी जमानत याचिका पर सुनवाई

चंडीगढ़: खनन माफिया के साथ मिलकर मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे भूपिंदर सिंह हनी की जमानत याचिका पर आज फिर सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत ने अब उन्हें बिना कोई राहत दिए अगली सुनवाई के लिए 4 मई की तारीख तय की है।

बता दें कि भूपिंदर सिंह हनी की जमानत याचिका बचाव पक्ष के वकील ने पिछले महीने 20 अप्रैल को हुई हनी की वर्चुअल सुनवाई के दौरान दायर की थी। वकीलों ने दलील दी कि ईडी की जांच पूरी हो गई है। ईडी ने कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर दी है। चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब ट्रायल चलेगा। अब इस बात की कोई संभावना नहीं है कि हनी जेल से बाहर आकर तथ्यों को किसी भी तरह से प्रभावित कर सके। इसलिए उसे अभी जेल में रखना ठीक नहीं है।

Honey, nephew of former CM Channi did not get relief, now hearing on bail plea will be held on this date