You are currently viewing HMV के कास्मेटॉलिजी विभाग ने लगाया ‘काया’ स्टाल

HMV के कास्मेटॉलिजी विभाग ने लगाया ‘काया’ स्टाल

जालंधर (अमन बग्गा): हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर के पीजी कास्मेटॉलिजी विभाग की ओर से स्टर्ट अप-‘काया’ के अन्तर्गत एचएमवी स्किन ब्राइटनिंग हर्बल डी-टैन फेस पैक की सेल के लिए स्टाल लगाया गया। यह पैक पूर्ण रूप से शुद्ध आर्गेनिक, कैमिकल फ्री तथा किचन के बेसिक सामान से बनाया गया था। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने बताया कि लोग गर्मियों के गर्म मौसम में टैनिंग, डार्क स्पाट्स, पिगमैनटेशन जैसी समस्याओं का सामना करते हैं।

Displaying FW0A4191.JPG

यह पैक इन सभी समस्याओं से बचाता है। विभागाध्यक्षा श्रीमती मुक्ति अरोड़ा ने बताया कि यह पैक सिर्फ टैनिंग ही नहीं हटाता, बल्कि स्किन को हाइड्रेट करके पोषण प्रदान करता है। इससे स्किन का रंग साफ होता है तथा कोई एलर्जी का साइड इफैक्ट नहीं होता। स्टाल के दौरान सभी पैक सेल हो गए। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने श्रीमती मुक्ति अरोड़ा को सफलता के लिए बधाई दी। इस अवसर पर सुश्री अदिति व सुश्री मनप्रीत भी उपस्थित थे।

HMV’s cosmetology department set up ‘Kaya’ stall