You are currently viewing ऐतिहासिक फैसला: अब मैच की तरह कोर्ट की कार्यवाही का होगा लाइव टेलीकास्ट

ऐतिहासिक फैसला: अब मैच की तरह कोर्ट की कार्यवाही का होगा लाइव टेलीकास्ट

अहमदाबाद: गुजरात हाई कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला लिया है और शनिवार से अदालत की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। इसके साथ ही गुजरात उच्च न्यायालय ऐसा करने वाला देश का पहला हाई कोर्ट बन गया है। कोर्ट ने अदालत की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए कुछ खास नियम भी बनाए हैं।

हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कोर्ट शनिवार को एक ऑनलाइन समारोह में औपचारिक रूप से कोर्ट की अन्य इच्छुक पीठों की अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करेगा। भारत के चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना समारोह में मुख्य अतिथि होंगे और कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

गुजरात हाई कोर्ट ने पहली बार 26 अक्टूबर, 2020 से पहली बार ट्रायल के तौर पर अदालत की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की थी, जिसे यूट्यूब के माध्यम से कोई भी देख सकता है। इस दौरान अदालत के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर ट्रायल लाइव स्ट्रीमिंग को 41 लाख बार देखा गया है। साथ ही 65 हजार लोगों ने चैनल को सब्सक्राइब किया है।

Historic Verdict: Now the court proceedings will be live telecast like a match