You are currently viewing कराची में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, पूजारी के घर पर हमला; खंडित की गई मूर्तियां

कराची में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, पूजारी के घर पर हमला; खंडित की गई मूर्तियां

कराची: पाकिस्तान के कराची में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। यहां चरमपंथियों ने मंदिर की मूर्तियों को खंडित कर दिया। वहीं, पूजारी के घर भी हमले की खबर है। मंदिर पर हमल की यह घटना बंदरगाह शहर के कोरंगी नंबर 5 इलाके में हुई है।

जानकारी के अनुसार, चरमपंथियों ने गत बुधवार को श्री मरी माता मंदिर पर हमला किया। मंदिर पर हमला होने के बाद हिंदू समाज डरा हुआ है। बताया जाता है कि भीड़ के एक समूह ने मंदिर के पुजारी के घर पर हमला और मूर्तियों को अपवित्र किया। मंदिर पर हुए हमला मामले में पुलिस ने अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले पुजारी इन मूर्तियों को लेकर आए थे और निर्माणाधीन मंदिर में इन मूर्तियों को रखा जाना था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक स्थानीय हिंदू नागरिक ने कहा कि ‘हमला करने वाले कौन थे और मंदिर को निशाना क्यों बनाया गया, इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है।’ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए छह से आठ लोगों ने मंदिर परिसर पर हमला किया।