You are currently viewing ऑस्ट्रेलिया में फिर हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, दो महीने में चौथी घटना

ऑस्ट्रेलिया में फिर हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, दो महीने में चौथी घटना

ब्रिसबेन: ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी समर्थकों ने एक और मंदिर में तोड़फोड़ की है। यहां ब्रिसबेन स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में कथित तौर पर तोड़फोड़ की गई। दो महीने में ऑस्ट्रेलिया में मंदिर पर हमले की यह चौथी घटना है। तोड़फोड़ की घटना शनिवार की सुबह उस समय देखने को मिली जब श्रद्धालु सुबह की पूजा के लिए वहां पहुंचे। मंदिर मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष सतिंदर शुक्ला ने कहा कि लोगों ने उन्हें मंदिर के दीवारों को तोड़फोड़ किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना के बारे में मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग के बाद पुलिस अथॉरिटी को शिकायत की जाएगी।

एक स्थानीय मीडिया द ऑस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में लंबे समय से रह रहे रमेश कुमार ने बताया कि वह मंदिर पर हमले से हैरान हैं और वह जब मंदिर पहुंचे तो देखा कि वहां तोड़फोड़ की गई थी। उन्होंने कहा कि खालिस्तान सपोर्टर ऑस्ट्रेलियाई हिंदू समुदाय को आतंकित करने की साजिश कर रहे हैं। इससे धार्मिक गतिविधिां और मंदिर जाना प्रभावित हुआ है। एक स्थानीय मीडिया द्वारा साझा की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि खालिस्तानी समर्थक हमलावरों ने पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे, सिख दंगे का जिक्र किया है और बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर भी मंदिर की दीवार पर कल स्प्रे कर दिया है।

Hindu temple vandalized again in Australia, fourth incident in two months