You are currently viewing पंजाब के लोगों के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने की बड़ी घोषणा, जानकर खुश हो जाएंगे आप

पंजाब के लोगों के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने की बड़ी घोषणा, जानकर खुश हो जाएंगे आप

चंडीगढ़: स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने पंजाब के लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी राहत दी। उन्होंने घोषणा की कि पंजाब के सभी अस्पतालों में रोगी सुविधा केंद्र स्थापित किए जायेंगे।

उन्होंने कहा कि इस सेंटर को बनाने वाला पंजाब देश का पहला राज्य बन जाएगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी ऑपरेशन सेंटरों को मॉड्यूलर बनाया जाएगा। सभी वार्डों को एसी से लैस किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह की घोषणा के बाद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। देशभर में जहां स्वास्थ्य सेवाएं महंगी होती जा रही हैं, वहीं पंजाब सरकार ने सरकारी अस्पतालों की कायापलट कर दी है। लोगों को मुफ्त और अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देने की योजना बना रही है।

ऑपरेशन सेंटर का काम पूरा होते ही वार्डों में एसी लगा दिया जायेगा और मरीजों को काफी सहूलियत होगी। उनका इलाज कराना बहुत आसान हो जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

Health Minister made a big announcement for the people of Punjab, you will be happy to know