You are currently viewing कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट को लेकर सेहत विभाग अलर्ट, विदेश से आने वाले लोगों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी- एक दिसंबर से होंगे लागू

कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट को लेकर सेहत विभाग अलर्ट, विदेश से आने वाले लोगों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी- एक दिसंबर से होंगे लागू

नई दिल्ली (PLN- Punjab Live News) कोरोनावायरस के नए वेरिएंट को लेकर केंद्र सरकार और सेहत विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है और अहम कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को विदेशों से आने वाले लोगों के लिए नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। यह निर्देश 1 दिसंबर से लागू होंगे।

इसके तहत विमान यात्रियों को यात्रा करने से पहले एयर सुविधा पोर्टल पर अपनी 14 दिन की यात्रा का विवरण देना होगा। इसके साथ ही आरटी पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट भी अपलोड करनी होगी। हाई रिस्क वाले देशों से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर कोरोना जांच करवानी होगी, अगर यात्रियों की रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उन्हें 7 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन का पालन करना होगा।

इसके बाद 8वें दिन फिर टेस्ट होगा, अगर फिर रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो 7 दिन के लिए स्वयं की निगरानी करनी होगी। वहीं, हाई रिस्क देशों के यात्रियों को छोड़कर बाकी यात्रियों को हवाई अड्डे से बाहर जाने की अनुमति है लेकिन उन्हें भी 14 दिन के लिए अपने स्वास्थ्य की निगरानी रखनी होगी।

Health department alert regarding Omicron variant of Corona new guidelines issued for people coming from abroad will be applicable from December 1