You are currently viewing HC ने पंजाब सरकार और राज्य पुलिस को लगाई फटकार, पूछा- जब अमृतपाल फरार हुआ तब 80 हजार पुलिसकर्मी कर क्या रहे थे

HC ने पंजाब सरकार और राज्य पुलिस को लगाई फटकार, पूछा- जब अमृतपाल फरार हुआ तब 80 हजार पुलिसकर्मी कर क्या रहे थे

नई दिल्ली: ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया और भगोड़े अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस मामले को लेकर अब पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने राज्य सरकार और पुलिस महकमे पर सख्त टिप्पणी की है। हाई कोर्ट ने कहा है कि अमृपाल सिंह के केस से साबित हो गया है कि खुफिया तंत्र पूरी तरह फेल है। हाई कोर्ट ने पूछा कि जब अमृतपाल सिंह फरार हुआ तो राज्य के 80 हजार पुलिसकर्मी कर क्या रहे थे। कहा जा रहा है कि अमृतपाल सिंह नेपाल भाग गया है।

बंदी प्रत्याक्षिकरण याचिका की सुनवाई के दौरान पुलिस ने हाई कोर्ट को बताया कि अमृतपाल सिंह पर एनएसए के तहत केस दर्ज किया गया है। हाई कोर्ट ने कहा कि आपने पूरे ऑपेशन का प्लान बनाया, सब गिरफ्तार हो गए, लेकिन अमृतपाल नहीं। वह भाग गया। बताया जा रहा है किचार दिन बाद इस मामले पर फिर सुनवाई होगी।

HC raps Punjab government and state police