
जालंधर: भगवान वाल्मीकि जी महाराज के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली जाने वाली भव्य शोभा यात्रा के मद्देनजर जालंधर, होशियारपुर और कपूरथला में सोमवार, 6 अक्टूबर को आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है।
जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, शोभा यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए यह फैसला लिया गया है।

आदेश के मुताबिक, 6 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे के बाद नगर निगम की सीमा के भीतर स्थित सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, कॉलेज, आईटीआई और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। यह आदेश तीनों जिलों (जालंधर, होशियारपुर और कपूरथला) में लागू होगा। प्रशासन ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि शोभा यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे और श्रद्धालु उत्सव में उत्साहपूर्वक भाग ले सकें।
View this post on Instagram


Half-day holiday announced










