You are currently viewing खालिस्तान समर्थक कंटेंट को बढ़ावा दे रहे थे 6 Youtube चैनल्स, सरकार ने किया ब्लॉक

खालिस्तान समर्थक कंटेंट को बढ़ावा दे रहे थे 6 Youtube चैनल्स, सरकार ने किया ब्लॉक

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 6 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये चैनल खालिस्तान समर्थक कंटेंट को बढ़ावा दे रहे थे। उन्होंने कहा, कथित रूप से खालिस्तान समर्थक भावनाओं को बढ़ावा देने वाले कम से कम छह YouTube चैनलों को सरकार के इशारे पर ब्लॉक कर दिया गया है।

सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्वा चंद्रा ने कहा कि पिछले 10 दिनों में विदेशों से संचालित छह से आठ YouTube चैनल ब्लॉक कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाबी भाषा में वीडियो कंटेंट बनाने वाले चैनल सीमावर्ती राज्य में हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।

बता दें, सरकार की यह कार्रवाई कट्टरपंथी खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों द्वारा अपने एक सहयोगी की रिहाई की मांग को लेकर अजनाला के एक पुलिस थाने में तलवारों और बंदूकों के साथ धावा बोलने के बाद आई है। अमृतपाल सिंह को पिछले साल आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले के पैतृक गांव मोगा के रोड में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख नियुक्त किया गया था। ‘वारिस पंजाब दे’ की स्थापना अभिनेता और कार्यकर्ता दिवंगत दीप सिद्धू ने की थी।

Government’s big action: Khalistan supporters trying to incite violence in Punjab block 6 YouTube channels