You are currently viewing गोइंदवाल साहिब थर्मल प्लांट लोगों को समर्पित, CM भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने किया उद्घाटन

गोइंदवाल साहिब थर्मल प्लांट लोगों को समर्पित, CM भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने किया उद्घाटन

चंडीगढ़: पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तरनतारन स्थित गोइंदवाल साहिब थर्मल प्लांट को जनता को समर्पित किया। पंजाब सरकार ने एक निजी कंपनी से इस धर्मल प्लांट को 1080 करोड़ में खरीदा है। 540 मेगावाट क्षमता के प्लांट का नाम श्रीगुरु अमरदास थर्मल प्लांट रखा गया है।

झारखंड में पंजाब की कोयले की खान है, जहां से कोयला आएगा और बिजली बनेगी। पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि बिजली आपूर्ति सरप्लस करने के लिए सरकार ने तरनतारन स्थित गोइंदवाल साहिब थर्मल प्लांट खरीदा है। पंजाब में सस्ती बिजली लोगों तक पहुंचाई जाएगी और इंडस्ट्री को भी बिजली सस्ती दी जाएगी।

पंजाब सरकार ने एक जनवरी को 1080 करोड़ रुपये में प्राइवेट कंपनी जीवीके पावर के स्वामित्व वाला गोइंदवाल साहिब थर्मल पावर प्लांट खरीदा था। इस प्लांट से राज्य को सबसे महंगी 9-10 रुपये प्रति यूनिट बिजली मिलती थी। अब सरकार के अधीन आने पर 4-5 रुपए यूनिट बिजली मिलेगी।

पंजाब के सीएम भगवंत मान गोइंदवाल साहिब थर्मल प्लांट के उद्घाटन में बतौर कलाकार शामिल हुए थे। यहां पर उन्होंने अपनी प्रस्तुति दी थी। अब पावरकॉम झारखंड स्थित अपनी पछवारा खान से सस्ते दामों में उपलब्ध कोयले का इस थर्मल प्लांट में इस्तेमाल कर सकेगा। इससे बिजली उत्पादन के दाम घटेंगे।

वर्तमान में इस थर्मल में 3.98 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली उत्पादन हो रहा है लेकिन अब भविष्य में यह घटकर प्रति यूनिट 3.40 रुपये रहने की संभावना है। इस थर्मल प्लांट से पंजाब को लगभग 300 करोड़ रुपये की सालाना बचत होगी। ताप बिजली घर के पास करीब 1100 एकड़ जमीन है। इसमें से 700 एकड़ जमीन प्रोजेक्ट के निर्माण में इस्तेमाल की जा चुकी है। करीब 400 एकड़ जमीन अभी पड़ी है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Goindwal Sahib Thermal Plant dedicated to the people, CM Bhagwant Mann and Arvind Kejriwal inaugurated it