You are currently viewing ज्ञानी हरप्रीत सिंह का बड़ा ऐलान, छिपकर नहीं बल्कि खुलेआम देंगे युवकों को हथियारों की ट्रेनिंग

ज्ञानी हरप्रीत सिंह का बड़ा ऐलान, छिपकर नहीं बल्कि खुलेआम देंगे युवकों को हथियारों की ट्रेनिंग

अमृतसर: श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सिखों को हथियार रखने का आह्वान किया है और सिखों को आधुनिक हथियार प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए गुरुद्वारा समितियों और सिख संस्थानों से गतका अकादमी और शूटिंग रेंज स्थापित करने की अपील की है।

घल्लूघारा दिवस के अवसर पर श्री अकाल तख्त साहिब में एक समारोह को संबोधित करते हुए ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि सिखों को आज आधुनिक हथियारों से लैस होने की जरूरत है और हम हथियारों के इस्तेमाल का प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने कहा कि आज सरकारें सिख समुदाय को घेर रही हैं लेकिन यह बब्बर शेर डरने वाले नहीं है। जत्थेदार ने सभी सिख संगठनों में एकता का आह्वान करते हुए कहा कि अकेले चलने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और एकता में चलने वालों की जीत तय होती है।

Giani Harpreet Singh’s big announcement, will not covertly but openly give arms training to the youth