अमृतसर: पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के परिवार पर शिकंजा कसते हुए उसकी भाभी लवजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है। लवजीत कौर को सोमवार देर रात अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट पकड़ने की तैयारी में थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, लवजीत कौर के खिलाफ हत्या के प्रयास के एक मामले में लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया था। लवजीत कौर ऑस्ट्रेलिया में ही रहती है और कुछ दिन पहले ही भारत आई थी। सोमवार रात को जब वह ऑस्ट्रेलिया वापस जाने के लिए एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन प्रक्रिया से गुजर रही थी, तो एलओसी के कारण अधिकारियों ने उसे रोक लिया।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद लवजीत कौर को गिरफ्तार कर बटाला पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज है। पुलिस अब लवजीत कौर से हत्या के प्रयास के मामले में उसकी भूमिका को लेकर पूछताछ करेगी। इस गिरफ्तारी को जग्गू भगवानपुरिया गैंग पर नकेल कसने की एक बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।
View this post on Instagram
Gangster Jaggu Bhagwanpuria’s sister-in-law arrested