You are currently viewing पूर्व मंत्री मजीठिया की मुश्किलें बढ़ीं, जमानत याचिका पर सुनवाई 10 तक टली- हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को जारी किया नोटिस

पूर्व मंत्री मजीठिया की मुश्किलें बढ़ीं, जमानत याचिका पर सुनवाई 10 तक टली- हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को जारी किया नोटिस

चंडीगढ़ (PLN-Punjab Live News) ड्रग्स मामले में फंसे पूर्व मंत्री और अकाली नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। मजीठिया ने हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी। बुधवार को हाईकोर्ट में मजीठिया की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर दिया है और 8 जनवरी तक नोटिस का जवाब देने के लिए कहा है। इस मामले में अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी।

आपको बता दें कि बीते दिनों ड्रग्स मामले में बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसके बाद मजीठिया को गिरफ्तार करने के आदेश जारी हो गए थे, लेकिन तब से ही मजीठिया फरार चल रहे हैं और उन्होंने मोहाली की कोर्ट में भी जमानत के लिए याचिका दायर की थी लेकिन उस याचिका को कोर्ट ने रद्द कर दिया था।

Former minister Majithia troubles increased High Court issued notice to Punjab government hearing on bail plea adjourned till 10