You are currently viewing जालंधर में रबड़ फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक- फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों ने 4 घंटे बाद पाया काबू

जालंधर में रबड़ फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक- फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों ने 4 घंटे बाद पाया काबू

जालंधर (PLN-Punjab Live News) जालंधर के गांव संगल सोहल में स्थित एक रबड़ फैक्ट्री में वीरवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण फैक्ट्री में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 20 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया।

फायर ब्रिगेड के अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह 4:00 बजे सूचना मिली थी कि संगल सोहल गांव में एक फैक्ट्री में आग लग गई है। आग काफी तेजी से फैल रही थी, इसलिए आसपास के सब स्टेशनों से भी पानी की गाड़ियां मंगवानी पड़ी। करीब 4 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है।

fire broke out in rubber factory in village Sangal Sohal goods worth lakhs burnt down 20 vehicles of fire brigade found control after 4 hours