लुधियाना: कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप वैद के घर और दफ्तर पर रेड के दौरान विजिलेंस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने कुलदीप वैद की कोठी से विदेशी और भारतीय 73 बोतलें शराब बरामद की है। इसके अलावा कई दस्तावेज और कैश भी बरामद हुआ है। विजिलेंस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बता दें, विधायक वैद पर आय से ज्यादा सम्पति बनाने के आरोप हैं। इसीे के चलते सोमवार को सोमवार को विजिलेंस ब्यूरो ने वैद के घर पर दबिश दी थी।
FIR on former MLA Vaid in Ludhiana Vigilance found liquor bottles during investigation