You are currently viewing फर्नीचर और कबाड़ के गोदाम में भीषण आग से हड़कंप, दहशत के कारण खाली कराए गए मकान

फर्नीचर और कबाड़ के गोदाम में भीषण आग से हड़कंप, दहशत के कारण खाली कराए गए मकान

नई दिल्ली: नोएडा-गाजियाबाद बॉर्डर के अंतर्गत खोड़ा इलाके में रविवार देर रात लगी आग से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। खोड़ा के लेबर चौक पर रविवार रात करीब 11 बजे आरिफ के फर्नीचर गोदाम और अखलाक के कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। वैशाली (गाजियाबाद) और नोएडा की सात दमकलों ने इस पर एक घंटे में काबू पा लिया।

आग लगने की वजह साफ नहीं सकी। इस बीच पुलिस ने आसपास की इमारतों को खाली करवा लिया। रास्ता भी बंद करा दिया गया। आग की लपटों को देखकर साढ़े ग्यारह बजे दमकल को सूचना दी गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि आग के फैल जाने का डर था। इस कारण इमारतों को खाली कराया गया।यह पता नहीं चल चला कि आग कैसे लगी।

आसपास के लोगों ने बताया कि पहले फर्नीचर के गोदाम में आग लगी। उसके बाद कबाड़ के गोदाम तक पहुंची। कबाड़ के गोदाम में प्लास्टिक, टायर आदि रखे हुए थे, इनसे आग विकराल हो गई। स्थानीय निवासी शिवम ने बताया कि आग की लपटों को देख आसपास लोग डर गए।पुलिस ने उनसे मकान खाली करा लिए। यहां तीन और चार मंजिल के कई मकान हैं। लोगों ने बताया कि रविवार के कारण गोदाम और अन्य दुकानें बंद थीं।

Fierce fire in furniture and junk warehouse, houses evacuated due to panic