You are currently viewing भारत में Omicron की एंट्री की आशंका, दक्षिण अफ्रीका से लौटा शख्स मिला कोरोना पॉजिटिव

भारत में Omicron की एंट्री की आशंका, दक्षिण अफ्रीका से लौटा शख्स मिला कोरोना पॉजिटिव

ठाणे: ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर दुनियाभर में दशहत है, वहीं महाराष्ट्र से एक डराने वाली खबर सामने आ रही है। कोरोनावायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के खतरे के बीच दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटा एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। हालांकि शख्स कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित है या नहीं इसका पता जांच के बाद लगेगा। संक्रमित व्यक्ति के वेरिएंट की जांच के लिए नमूने भेज दिए गए हैं।

मीडिया खबरों के मुताबिक कोरोना संक्रमित पाया गया व्यक्ति 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से दिल्ली पहुंचा था। इसके बाद वह दिल्ली से मुंबई गया, जहां उसकी कोरोना जांच की गई। इस जांच में पता चला कि वह कोरोना की चपेट में आ गया। हालांकि वेरिएंट की पहचान के लिए नमूने की जांच की जा रही है।

कोरोना संक्रमित शख्स के परिवार के लोगों की भी जांच की जा रही है। भारत में अभी तक ओमिक्रोन वेरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है। हालांकि इसे वेरिएंट ऑफ कंसर्न का दर्जा दिया गया है।

Fear of Omicron’s entry in India, person returned from South Africa found Corona positive