You are currently viewing पंजाब में ई-रिक्शा चालक पर जानलेवा हमला, लुटेरे ने पेट में घोंपी कैंची, किया लहूलुहान; इलाके में फैली दहशत

पंजाब में ई-रिक्शा चालक पर जानलेवा हमला, लुटेरे ने पेट में घोंपी कैंची, किया लहूलुहान; इलाके में फैली दहशत

बठिंडा: बठिंडा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पावर हाउस रोड पर ई-रिक्शा चला रहे एक व्यक्ति पर अज्ञात हमलावर ने देर रात कैंची से हमला कर दिया। हमलावर ने पीड़ित के पेट में तीन बार कैंची घोंप दी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्र हुए और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

घायल की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद निवासी गुरचरण सिंह के रूप में हुई है। गुरचरण सिंह लंबे समय से बठिंडा में रहकर ई-रिक्शा चलाकर अपना परिवार चला रहा है। उन्होंने बताया कि रात करीब 10:45 बजे जब वह पावर हाउस रोड से गुजर रहा था, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उसका रिक्शा रोक लिया और पैसे देने की मांग की। विरोध करने पर हमलावर ने कैंची से उस पर हमला कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही नौजवान सोसाइटी के सदस्य मौके पर पहुंचे और घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। सोसाइटी के प्रधान सोनू माहेश्वरी ने बताया कि हमलावर को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे की हालत में था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। लोग इस तरह की घटनाओं से काफी डरे हुए हैं। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि वे कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाएं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Fatal attack on e-rickshaw driver in Punjab, robber stabbed him in the stomach with scissors