You are currently viewing सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद किसानों नेे गाजीपुर बार्डर से हटाए टैंट, राकेश टिकैत बोले- हमने नहीं लगाए बैरिकेड्स

सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद किसानों नेे गाजीपुर बार्डर से हटाए टैंट, राकेश टिकैत बोले- हमने नहीं लगाए बैरिकेड्स

मेरठ (PLN-Punjab Live News) सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद कृषि कानूनों के खिलाफ लगभग 11 महीने से गाजीपुर बार्डर नेशनल हाईवे 24 पर बैठे किसानों ने सर्विस रोड से अपने टैंट हटा दिए है। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि यहां पर किसानों ने नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रास्ते को रोका ह।

राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली पुलिस बैरिकेडिंग हटाए। उन्होंने कहा कि बैरिकेड हटने के बाद किसान दिल्ली जाएंगे या नहीं यह संयुक्त किसान मोर्चा तय करेगा। इससे पहले वीरवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसानों को विरोध प्रदर्शन करने का पूरा अधिकार है लेकिन वे अनिश्चितकाल के लिए सड़क ब्‍लॉक नहीं कर सकते। कोई समाधान निकालना होगा।

कानूनी रूप से चुनौती लंबित है फिर भी हम विरोध करने के अधिकार के खिलाफ नहीं हैं लेकिन सड़कों को अवरुद्ध नहीं किया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद वीरवार को किसानों ने अपने टैंट हटवा दिए है।

farmers removed the tents from the Ghazipur border Rakesh Tikait said we did not put up barricades