You are currently viewing पंजाब में किसान को खेतों तक खींच लाई मौत, चारा काटते समय चली गई जान

पंजाब में किसान को खेतों तक खींच लाई मौत, चारा काटते समय चली गई जान

कपूरथला: कपूरथला के गांव लक्खन कलां में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक किसान की बिजली के झटके से मौत हो गई। मृतक की पहचान साबी (50) पुत्र अर्जुन सिंह निवासी पत्ती खिजरपुर के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, साबी सोमवार सुबह अपने खेतों में चारा काट रहा था। इसी दौरान एक टूटी बिजली की तार उसके संपर्क में आ गई और उसे करंट लग गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि खेतों के पास लगे एक खंभे से रात को बिजली की तार टूटकर गिर गई थी।

थाना सदर की एसएचओ सोनमदीप कौर ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Death dragged a farmer to his fields in Punjab, he died while cutting fodder