फर्जी वीजा और टिकट का खेल…इटली भेजने का झांसा देकर पंजाब में 2 युवकों से 12 लाख की ठगी

मोहाली: मोहाली के खरड़ में इटली का वर्क परमिट दिलाने के नाम पर दो युवकों से 12 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक फर्जी ट्रैवल एजेंट दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पिंजौर निवासी अमृतपाल सिंह और बस्सी पठाना निवासी जसवंत सिंह ने विदेश जाने के लिए खरड़ के रहने वाले साहिल भगत और उसकी पत्नी अलास्का राज से संपर्क किया था।

दंपति ने दोनों युवकों को इटली का वर्क परमिट दिलाने का आश्वासन देकर उनसे 12 लाख रुपए लिए। दंपती ने युवकों को फर्जी वीजा और फ्लाइट टिकट देकर दिल्ली एयरपोर्ट भेज दिया था, लेकिन जब युवक एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें पता चला कि वीजा और टिकट फर्जी हैं। पीड़ितों की शिकायत पर मोहाली सिटी पुलिस ने साहिल भगत और अलास्का राज के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Fake visa and ticket game… 2 youths in Punjab cheated of Rs 12 lakhs on the pretext of sending them to Italy

You cannot copy content of this page