You are currently viewing Google के डेटा सेंटर में शॉर्ट सर्किट से धमाका, स्टाफ के 3 सदस्य गंभीर रूप से घायल

Google के डेटा सेंटर में शॉर्ट सर्किट से धमाका, स्टाफ के 3 सदस्य गंभीर रूप से घायल

नई दिल्ली: अमेरिका के काउंसिल ब्लफ्स स्थित Google के डेटा सेंटर में शॉर्ट सर्किट से धमाका हुआ है। रॉयटर्स की जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 3 स्टाफ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी को अस्पताल में भेजा गया है। काउंसिल ब्लफ्स पुलिस विभाग ने रॉयटर्स को बताया कि यह घटना सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 11:59 बजे हुई।

डेटा सेंटर की इमारतों के करीब एक सबस्टेशन पर तीन इलेक्ट्रीशियन काम कर रहे थे, जब एक आर्क फ्लैश (एक इलेक्ट्रिक विस्फोट) हुआ, जिससे तीनों इलेक्ट्रीशियन गंभीर रूप से झुलस गए।

रिपोर्ट के मुताबिक, घायलों में एक व्यक्ति को हेलीकॉप्टर से नेब्रास्का मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जबकि दो अन्य को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। नेब्रास्का मेडिकल सेंटर काउंसिल ब्लफ्स से थोड़ी दूरी पर है, जो आयोवा-नेब्रास्का सीमा पर पड़ता है। काउंसिल ब्लफ्स पुलिस विभाग के अनुसार, जब उन्हें मेडिकल इमरजेंसी के लिए ले जाया गया, तो तीनों लोग होश में थे और सांस ले रहे थे। अभी उनके लेटेस्ट हेल्थ अपडेट का इंतजार किया जा रहा है।

Explosion in Google’s data center due to short circuit, 3 staff members seriously injured