You are currently viewing यूनिवर्सिटी परीक्षा में Innocent Hearts ग्रुप के छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन

यूनिवर्सिटी परीक्षा में Innocent Hearts ग्रुप के छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन

जालंधर (अमन बग्गा): इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्रों ने विश्वविद्यालय परीक्षा में उत्कृष्ट ग्रेड प्राप्त कर कैंपस का नाम रोशन किया। कुल ३४ छात्रों ने ८.५ से अधिक एसजीपीए हासिल किए। एमबीए-द्वितीय समैस्टर में अनु ने ९.० एसजीपीए हासिल किए। मनजोत कौर व शिवम नय्यर ने ८.८७ एसजीपीए हासिल किए। राजविंदर ने ८.८० एसजीपीए व मनमिंदर कौर ने ८.७३ एसजीपीए हासिल किए।

बीबीए-द्वितीय समैस्टर के छात्रों मुस्कान, सेजल व सिमरप्रीत ने ९.०५ एसजीपीए हासिल किए। बीकॉम- द्वितीय समैस्टर के छात्रों अश्नीत, अलीकाा, हरमनदीप कौर, कनिष्का, संजना और तरनजीत ने ९.०५ एसजीपीए हासिल किए। लवप्रीत कौर और शिवम सूरी ने ८.७६ एसजीपीए हासिल किए। आशीष कात्याल ने ८.७१ एसजीपीए, प्रिया ने ८.६७ एसजीपीए, राहुल ने ८.६२ एसजीपीए और सहज अरोड़ा ने ८.५७ एसजीपीए हासिल किए।

बीसीए-द्वितीय समैस्टर में मनीषा मल्ही ने ८.९५ एसजीपीए हासिल किए। बीएचएमसीटी-द्वितीय समैस्टर में भाविका कपूर ने ९.१९ एसजीपीए, प्रिया ने ९.०५ एसजीपीए व पीयूषदीप सिंह ने ८.५७ एसजीपीए हासिल किए। एमएलएस-द्वितीय समैस्टर की छात्राओं हरलीन कौर ने ९.३३ एसजीपीए, नताशा जस्सल ने ९.२४ एसजीपीए, साक्षी सैनी ने ९.१४ एसजीपीए, हरप्रीत कौर ने ८.७६ एसजीपीए व दिव्या ने ८.६७ एसजीपीए हासिल किए।

बीएससी एग्रीकल्चर-द्वितीय समैस्टर की छात्राओं बलदीप कौर ने ८.८८ एसजीपीए, झलक नंदा ने ८.८३ एसजीपीए, अरविंदर कौर ने ८.७९ एसजीपीए, राज नंदन ने ८.६७ एसजीपीए व गौतम ने ८.६३ एसजीपीए हासिल किए। डा. अनूप बौरी (चैयरमैन, इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप), डा. शैलेश त्रिपाठी (ग्रुप डायरैक्टर, इनोसैंट हाट्र्स ऑफ इंस्टीट्यूशंस) और सभी स्टाफ सदस्यों ने इस उपलब्धि के लिए छात्रों को बधाई दी और उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Excellent performance of students of Innocent Hearts Group in University Exams