जालंधर: जालंधर के जमशेर खास इलाके में आज सुबह पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। घटनास्थल से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुक्कड़ पिंड का एक वांछित अपराधी जमशेर खास इलाके में छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया।
जैसे ही पुलिस टीम अपराधी के पास पहुंची, उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस दौरान अपराधी ने भागने का प्रयास किया और गाड़ी अनियंत्रित होकर एक बिजली के खंभे से टकरा गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपराधी के पास से एक हथियार भी बरामद किया है। क्राइम सीन से गोली के खोल भी बरामद हुए है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधी के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। आज की कार्रवाई में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं पहले कभी नहीं हुई थीं।
View this post on Instagram
Encounter between Jalandhar police and criminals, firing at crime scene creates sensation in the area; one criminal in custody