You are currently viewing जालंधर के शिव नगर में 15 घंटे से बिजली स्पलाई ठप, पानी को तरसे इलाका निवासी- पंजाब सरकार के खिलाफ भारी रोष

जालंधर के शिव नगर में 15 घंटे से बिजली स्पलाई ठप, पानी को तरसे इलाका निवासी- पंजाब सरकार के खिलाफ भारी रोष

जालंधर: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के 1 बरस बीत चुका है और सरकार द्वारा पंजाब वासियों को 24 घंटे बिजली पानी देने का जो दावा किया था वह दावा खोखला साबित हो रहा है, ऐसा ही एक दृश्य वार्ड नंबर 78 के अंतर्गत पड़ते शिवनगर नागरा में देखने को मिला जहां 15 घंटे से बिजली सप्लाई ठप है, जिसके चलते शिवनगर वासियों ने बिजली बोर्ड और पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दी कि उनके वार्ड में बिजली पानी दुरुस्त नहीं किया तो बिजली बोर्ड के दफ्तर में जाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

मोहल्ला निवासी प्रधान नौशाद आलम, अहमद खान निषाद हीरा पटेल मोहम्मद अकबर मोहम्मद मुस्तफा मोहम्मद समीर धर्मदेव कुमार राजू भाई गुलफाम भाई एमडी नौशाद मोहम्मद मुस्तफा मोहम्मद गुलफाम मोहम्मद अकबर मोहम्मद अब्दुल मोहम्मद याकूब ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके मोहल्ले में पिछले 15 घंटे से बिजली पानी नहीं है इस संबंध में कई बार बिजली बोर्ड के ऑफिस और नगर निगम दफ्तर शिकायत की गई लेकिन उनकी तरफ से कोई समाधान नहीं किया गया।

प्रधान नौशाद आलम ने बताया कि शिवनगर नागरा में एकमात्र बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है वह इतना लोड नहीं खींच रहा जिसके चलते आए दिन बिजली की तारे जल जाते हैं जिस कारण बिजली नहीं मिल रही इस संबंध में कई बार शिकायत दर्ज करा चुके हैं लेकिन कार्रवाई जीरो है।

Electricity supply stalled for 15 hours in Jalandhar’s Shiv Nagar area residents yearn for water