You are currently viewing चंडीगढ़ में सड़क पर पलटी इलेक्ट्रिक बस, यात्रियों में मची चीख-पुकार; शीशे तोड़कर निकाले यात्री- हादसे की ये वजह आई सामने

चंडीगढ़ में सड़क पर पलटी इलेक्ट्रिक बस, यात्रियों में मची चीख-पुकार; शीशे तोड़कर निकाले यात्री- हादसे की ये वजह आई सामने

चंडीगढ़: शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक, सेक्टर-17 के बस स्टैंड के पास आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यात्रियों से भरी एक इलेक्ट्रिक बस (CTU Bus) ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। हादसे के वक्त बस में 12 से 15 यात्री सवार थे, जिनकी चीख-पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई, हालांकि चार यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 10:15 बजे हुआ। CTU की यह इलेक्ट्रिक बस मनीमाजरा से मलोआ के लिए चली थी और सेक्टर-17 बस स्टैंड की ओर जा रही थी। बस चालक के अनुसार, सेक्टर-17 के नजदीक पहुंचते ही बस के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। उसने बस को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन बस स्टैंड के मोड़ पर बस ड्राइवर साइड की तरफ पलट गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने एक जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनी और जब उस तरफ देखा तो बस सड़क पर पलटी हुई थी। हादसे के तुरंत बाद आसपास के राहगीर और दुकानदार मदद के लिए दौड़ पड़े। बस के अंदर से यात्रियों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं। लोगों ने बिना समय गंवाए बस के शीशे तोड़े और बचाव कार्य शुरू कर दिया। लगभग 10 मिनट की मशक्कत के बाद सभी यात्रियों को एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

हादसे में घायल हुए चार यात्रियों को तुरंत पास के सेक्टर-16 स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और जांच टीमों ने डरे-सहमे ड्राइवर से पूछताछ की, जिसने पहली नजर में हादसे का कारण तकनीकी खराबी और ब्रेक फेल होना बताया है।

पुलिस का कहना है कि अगर आज स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी न होती, तो इस समय सेक्टर-17 में भारी भीड़ होती और यह हादसा और भी बड़ा रूप ले सकता था। फिलहाल, पुलिस हादसे के असल कारणों की जांच कर रही है और बस को क्रेन की मदद से सड़क से हटाने का काम जारी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Electric bus overturned on the road