You are currently viewing EC की आज अहम बैठक, पंजाब समेत 5 राज्यों की चुनाव तारीखों का हो सकता है ऐलान

EC की आज अहम बैठक, पंजाब समेत 5 राज्यों की चुनाव तारीखों का हो सकता है ऐलान

नई दिल्ली: चुनाव आयोग आज 11 बजे एक अहम बैठक करने जा रहा है, जहां उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के लिए विधानसभा चुनावों की तारीखों पर चर्चा होगी। हालांकि शुक्रवार को आयोग के अधिकारियों के बीच बैठक होती रही है लेकिन ऐसा माना जा रहा है इस बार की बैठक में चुनाव की तारीख मुख्य एजेंडा होगा।

इस बैठक से पहले चुनाव आयोग ने इलेक्शन से जुड़ी तैयारियों की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त, दोनों चुनाव आयुक्त और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

कोरोना के साये में कराए जा रहे विधानसभा चुनावों में कोरोना की गाइडलाइन को और सख्त भी किया जा सकता है। बताते चलें कि पिछले दिनों चुनाव आयोग ने सभी चुनावी राज्यों का दौरा कर हालातों का जायजा लिया था और उसके बाद राजनीतिक दलों के साथ भी विमर्श किया गया था। ज्यादातर दलों ने तय समय पर ही चुनाव कराने पर सहमति जताई थी।

Important meeting of EC today, election dates of 5 states including Punjab may be announced