You are currently viewing SC की सख्ती का दिखा असर, पंजाब में पिछले साल की तुलना दिवाली पर 18.3 प्रतिशत कम हुआ प्रदूषण

SC की सख्ती का दिखा असर, पंजाब में पिछले साल की तुलना दिवाली पर 18.3 प्रतिशत कम हुआ प्रदूषण

जालंधर (PLN-Punjab Live News) लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए केवल ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति दी थी। सुप्रीम कोर्ट की सख्ती रंग दिखाती हुई नजर आई है। इसका नतीजा यह रहा है कि पिछले साल की तुलना में इस साल दिवाली पर पंजाब में प्रदूषण का स्तर कम रहा है। इस साल राज्य का औसत AQI 2020 में 328 की तुलना में 268 रहा।

इस सूची में जालंधर 247 AQI के साथ सबसे प्रदूषित और मंडी गोबिंदगढ़ 220 AQI के साथ सबसे कम प्रदूषित जिला रहा है। इसके अलावा अमृतसर में भी हवा प्रदूषित रही है। वहीं, अगर हम पिछले साल की तुलना करें तो राज्य के AQI में 18.3 प्रतिशत सुधार आया है। इनमें सबसे ज्यादा सुधार पटियाला में देखने को मिला है जबकि सबसे कम सुधार जालंधर में दर्ज किया गया है।

effect of SC strictness in Punjab pollution decreased by 18.3 percent on Diwali compared to last year