You are currently viewing गमाडा के पूर्व इंजीनियर पर ED की बड़ी कार्रवाई, 37.26 करोड़ की संपत्तियां जब्त, बैंक खाते किए सील

गमाडा के पूर्व इंजीनियर पर ED की बड़ी कार्रवाई, 37.26 करोड़ की संपत्तियां जब्त, बैंक खाते किए सील

जालंधर: पंजाब मंडी बोर्ड और ग्रेटर मोहाली डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) में चीफ इंजीनियर रहे सुरिंद्र पाल सिंह उर्फ पहलवान पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कस दिया है। ईडी ने सुरेंद्र पाल का केस पंजाब विजिलेंस ब्यूरो से अपने पास लेकर उनके रिश्तेदारों और नजदीकियों की अलग-अलग स्थानों पर करीब 37.26 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त की है। इसके साथ बैंक खाते भी सील कर दिए हैं।

अटैच की गई 63 संपत्तियों में सुरिंदर पाल सिंह के परिवार और सहयोगियों द्वारा बनाई गई 3 कंपनियों और कुछ व्यक्तिगत नामों से पंजाब में विभिन्न स्थानों पर मौजूद इमारतें और जमीनें शामिल हैं। इसके अलावा कुछ चल संपत्तियां भी अटैच हैं जिनमें अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग नामों से खाते आदि शामिल हैं। ED ने अपनी जांच में पाया है कि पहलवान ने चीफ इंजीनियर के पद पर रहते कई कंपनियों से काम के बदले करोड़ों रुपए लिए।

ED’s major action on ex-Gmada engineer, assets worth Rs 37.26 crore seized, bank accounts sealed