चंडीगढ़: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चंडीगढ़, मोहाली, अमृतसर, पंचकूला, बद्दी और गुजरात समेत देश के विभिन्न हिस्सों में 11 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई 179.28 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में की गई है।
ईडी के मुताबिक, यह छापेमारी गुगलानी समूह की कंपनियों मेसर्स सुपर मल्टी कलर प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स डन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए दो बैंक धोखाधड़ी मामलों के संबंध में की गई है। इन कंपनियों और उनके निदेशकों पर पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 179.28 करोड़ रुपये का जानबूझकर नुकसान पहुंचाने का आरोप है।
ईडी की टीम ने छापेमारी के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और 3 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। ईडी अब इस बरामद सामग्री का गहन अध्ययन कर रही है।
ED takes big action in Rs 179 crore bank fraud case raids 11 locations including Amritsar-Chandigarh