You are currently viewing पंजाब में AAP विधायक के घर ED का छापा, 48,000 करोड़ रुपए के चिटफंड घोटाले से जुड़े तार

पंजाब में AAP विधायक के घर ED का छापा, 48,000 करोड़ रुपए के चिटफंड घोटाले से जुड़े तार

मोहाली: पंजाब के मोहाली से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक और रियल एस्टेट कारोबारी कुलवंत सिंह के आवास और उनसे जुड़े अन्य ठिकानों पर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की दिल्ली यूनिट की टीमों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सुबह-सुबह विधायक के मोहाली स्थित जनता लैंड प्रमोटर्स लिमिटेड (जेएलपीएल) इलाके में बने आलीशान घर पर छापा मारा और तलाशी अभियान शुरू किया।

सूत्रों के अनुसार, ईडी की यह कार्रवाई कथित तौर पर करीब ₹48,000 करोड़ के चिटफंड घोटाले के सिलसिले में की जा रही है। जांच पर्ल एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) मामले से जुड़ी बताई जा रही है। आरोप है कि पीएसीएल के निदेशकों ने निवेशकों से जमा की गई भारी धनराशि का गबन किया।

जांच में सामने आया है कि निवेशकों के पैसों को कथित तौर पर कई फर्जी कंपनियों में स्थानांतरित किया गया। बाद में इन पैसों को निकालकर पीएसीएल के प्रमुख सहयोगियों को दिया गया और फिर हवाला चैनलों के जरिए भारत से बाहर भेजकर संपत्तियां खरीदी गईं। ईडी इसी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से मामले की जांच कर रही है और विधायक कुलवंत सिंह के ठिकानों पर तलाशी इसी जांच का हिस्सा मानी जा रही है।

फिलहाल ईडी की टीम विधायक के आवास और अन्य संबंधित परिसरों में दस्तावेजों और सबूतों की तलाश कर रही है। इस कार्रवाई से राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है।

ED raids AAP MLA’s house in Punjab