You are currently viewing पंजाब पुलिस से तय समय से ज्यादा नहीं ली जाएगी ड्यूटी, ADGP ने जारी किए आदेश

पंजाब पुलिस से तय समय से ज्यादा नहीं ली जाएगी ड्यूटी, ADGP ने जारी किए आदेश

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस में कर्मचारियों को अक्सर घंटों ज्यादा ड्यूटी देनी पड़ती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। दरअसल, एडीजीपी ने पुलिस कर्मियों से तय समय के बाद ड्यूटी नहीं लेने का आदेश दिया है, यानी उन्हें तय समय तक ही ड्यूटी देनी होगी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पंजाब ने आज कार्यालय प्रमुखों को ये आदेश जारी किए हैं। एडीजीपी पंजाब द्वारा सभी कार्यालय प्रमुखों को एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें पुलिसकर्मियों को निर्धारित समय के अनुसार ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस पत्र में उन्होंने पुलिसकर्मियों से अतिरिक्त ड्यूटी नहीं लेने को कहा है। इसके अलावा कहा गया है कि आपात स्थिति में ही पुलिस कर्मियों से अतिरिक्त ड्यूटी ली जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि आपातकालीन स्थितियों को छोड़कर, निर्धारित समय के अनुसार ड्यूटी ली जाए।

Duty will not be taken from Punjab Police beyond the stipulated time, ADGP issued orders